#chhattisgarhnews #raipurnews #bastartribal
बस्तर के विभिन्न जनजातीय समाज के प्रमुखों ने रविवार को रायपुर प्रेस क्लब में नारायणपुर में धर्मान्तरित ईसाइयों की ओर से की गई हिंसा और उससे संबंधित अन्य गतिविधियों को लेकर प्रेस वार्ता ली । इसमें जनजातीय समाज के प्रमुखों ने बताया कि बीते 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नारायणपुर के एडका पंचायत के गोरों गांव में धर्मान्तरित ईसाइयों की भीड़ ने जनजाति समाज के लोगों पर जानलेवा हमला किया था।